Saturday, June 1, 2019

(2019) 10th और 12th का रिजल्ट कैसे देखे अपने मोबाइल पर

सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये और अपना स्टेट बोर्ड का नाम सर्च कीजिये। जैसे example के लिए कोई छत्तीसगढ़ से है तो गूगल पर सर्च करना है – cgbse. या आप सीधे यहाँ से भी वेबसाइट पर जा सकते है –
वेबसाइट ओपन होने के बाद विद्यार्थी कार्नर में परीक्षा परिणाम ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
mobile-par-10th-12th-ka-result-kaise-dekhe
इसके बाद हाई स्कूल परीक्षा परिणाम (10 वीं) और हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम (12 वीं) का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ अपना क्लास सेलेक्ट कीजिये –
mobile-par-10th-12th-ka-result-kaise-dekhe
फिर अपना रोल नंबर और captcha कोड (ये स्क्रीन पर ही दिया रहेगा।) भरकर Submit कर देना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
mobile-par-10th-12th-ka-result-kaise-dekhe
आपका रोल नंबर और captcha कोड वेरीफाई होने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जायेगा। जिसे आप स्क्रीनशॉट लेकर या पीडीऍफ़ फाइल में सेव कर सकते हो।

No comments:

Post a Comment