Monday, June 3, 2019

Paybox earn free Paytm cash

Website - https://www.pay-box.in/home/register?source=yqu656rwmp
Sign up bonus 10rs refer friends 5rs and minimum redem only 50 RS join now

Saturday, June 1, 2019

Bina Seen Kiye Dusre Ka Whatsapp Status Kaise Dekhe

बिना seen किये व्हाट्सप्प स्टेटस देखने का पहला तरीका

  • अपना व्हाट्सप्प ओपन कीजिये और ऊपर मेनू (तीन लाइन) ऑप्शन पर टैप कीजिये।
  • इसके बाद Settings ऑप्शन में जाइये।
  • यहाँ Account ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।
  • फिर Privacy में जाइये।
  • यहाँ आपको Read Receipt ऑप्शन को डिसएबल करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
bina-seen-kiye-dusre-ka-whatsapp-status-kaise-dekhe
Read Receipt ऑप्शन disable करने के बाद आप किसी का भी व्हाट्सप्प स्टेटस ओपन करके देख सकते है। उसे आपका seen status दिखाई नहीं देगा।
 [वीडियो]- बिना seen status show किये दूसरे का व्हाट्सप्प स्टेटस देखने की सेटिंग प्रोसेस इस वीडियो में भी बताया गया है। प्रोसेस अच्छे से समझने के लिए इस वीडियो को भी देख सकते है –

नोट- अगर आप Read Receipt डिसएबल करके seen status hide करते है तो आप भी अपने स्टेटस का seen data नहीं देख पाएंगे। यानि आपका स्टेटस किसने किसने देखा वो पता नहीं लगेगा।
व्हाट्सप्प किसी से पक्षपात नहीं करता। अगर आप किसी को अपना seen status नहीं दिखाओगे तो आप भी किसी का seen data नहीं देख पाओगे। इसे कहते है बराबरी का हक़।
कहा भी गया है – ”जैसे करनी-वैसी भरनी” (ha ha ha) 
फ्रेंड्स अगर आपको बिना seen किये व्हाट्सप्प स्टेटस देखने का पहला तरीका पसंद नहीं आया हो तो दूसरा तरीका भी है। अगर आपको बिना seen status show किये किसी का स्टेटस देखना हो और ये भी चाहते है कि स्वयं का स्टेटस डाटा भी show करे तो दूसरा तरीका आपके लिए ही है।

बिना seen किये व्हाट्सप्प स्टेटस देखने का दूसरा तरीका

  • सबसे पहले यहाँ से अपने फ़ोन में Xposed module का WhatsApp Extensions डाउनलोड कर लीजिये।
  • फिर इसे activate करने अपने मोबाइल को रीस्टार्ट कर दीजिये।
  • अब WhatsApp Extensions को ओपन कीजिये और Turn of read receipt के ऑप्शन को इनेबल कर दीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
bina-seen-kiye-dusre-ka-whatsapp-status-kaise-dekhe
नोट- Xposed module का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल rooted होना चाहिए।
फ्रेंड्स, अगर आपका फ़ोन रूटेड नहीं है तो पहला तरीका आपके लिए अच्छा है। अगर आपका फ़ोन रूटेड है तो दूसरा तरीका आपके लिए लाज़वाब है। अब आपको तय करना है किबिना seen किये व्हाट्सप्प स्टेटस देखने के लिए आप कौन सा तरीका यूज़ करेंगे।

(2019) 10th और 12th का रिजल्ट कैसे देखे अपने मोबाइल पर

सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये और अपना स्टेट बोर्ड का नाम सर्च कीजिये। जैसे example के लिए कोई छत्तीसगढ़ से है तो गूगल पर सर्च करना है – cgbse. या आप सीधे यहाँ से भी वेबसाइट पर जा सकते है –
वेबसाइट ओपन होने के बाद विद्यार्थी कार्नर में परीक्षा परिणाम ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
mobile-par-10th-12th-ka-result-kaise-dekhe
इसके बाद हाई स्कूल परीक्षा परिणाम (10 वीं) और हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम (12 वीं) का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ अपना क्लास सेलेक्ट कीजिये –
mobile-par-10th-12th-ka-result-kaise-dekhe
फिर अपना रोल नंबर और captcha कोड (ये स्क्रीन पर ही दिया रहेगा।) भरकर Submit कर देना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
mobile-par-10th-12th-ka-result-kaise-dekhe
आपका रोल नंबर और captcha कोड वेरीफाई होने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जायेगा। जिसे आप स्क्रीनशॉट लेकर या पीडीऍफ़ फाइल में सेव कर सकते हो।

Paytm cash kamane ki website aur android apps ke liye click kare

Paytm cash kamane ke liye apps
(1)Google pay-
Join me on Google Pay, a secure app for money transfers, bills and recharges. Enter my code t7yh4k to earn ₹51 back on your first payment!
(2)-4fun app
Link-
http://4funindia.com/u/16121352/1
And many more