बिना seen किये व्हाट्सप्प स्टेटस देखने का पहला तरीका
- अपना व्हाट्सप्प ओपन कीजिये और ऊपर मेनू (तीन लाइन) ऑप्शन पर टैप कीजिये।
- इसके बाद Settings ऑप्शन में जाइये।
- यहाँ Account ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।
- फिर Privacy में जाइये।
- यहाँ आपको Read Receipt ऑप्शन को डिसएबल करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
Read Receipt ऑप्शन disable करने के बाद आप किसी का भी व्हाट्सप्प स्टेटस ओपन करके देख सकते है। उसे आपका seen status दिखाई नहीं देगा।
[वीडियो]- बिना seen status show किये दूसरे का व्हाट्सप्प स्टेटस देखने की सेटिंग प्रोसेस इस वीडियो में भी बताया गया है। प्रोसेस अच्छे से समझने के लिए इस वीडियो को भी देख सकते है –
नोट- अगर आप Read Receipt डिसएबल करके seen status hide करते है तो आप भी अपने स्टेटस का seen data नहीं देख पाएंगे। यानि आपका स्टेटस किसने किसने देखा वो पता नहीं लगेगा।
व्हाट्सप्प किसी से पक्षपात नहीं करता। अगर आप किसी को अपना seen status नहीं दिखाओगे तो आप भी किसी का seen data नहीं देख पाओगे। इसे कहते है बराबरी का हक़।
कहा भी गया है – ”जैसे करनी-वैसी भरनी” (ha ha ha)
फ्रेंड्स अगर आपको बिना seen किये व्हाट्सप्प स्टेटस देखने का पहला तरीका पसंद नहीं आया हो तो दूसरा तरीका भी है। अगर आपको बिना seen status show किये किसी का स्टेटस देखना हो और ये भी चाहते है कि स्वयं का स्टेटस डाटा भी show करे तो दूसरा तरीका आपके लिए ही है।
बिना seen किये व्हाट्सप्प स्टेटस देखने का दूसरा तरीका
- सबसे पहले यहाँ से अपने फ़ोन में Xposed module का WhatsApp Extensions डाउनलोड कर लीजिये।
- फिर इसे activate करने अपने मोबाइल को रीस्टार्ट कर दीजिये।
- अब WhatsApp Extensions को ओपन कीजिये और Turn of read receipt के ऑप्शन को इनेबल कर दीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
नोट- Xposed module का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल rooted होना चाहिए।
फ्रेंड्स, अगर आपका फ़ोन रूटेड नहीं है तो पहला तरीका आपके लिए अच्छा है। अगर आपका फ़ोन रूटेड है तो दूसरा तरीका आपके लिए लाज़वाब है। अब आपको तय करना है किबिना seen किये व्हाट्सप्प स्टेटस देखने के लिए आप कौन सा तरीका यूज़ करेंगे।